होटल लीला ढाबा से 69.02 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद, एक गिरफ्तार - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

होटल लीला ढाबा से 69.02 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद, एक गिरफ्तार

होटल लीला ढाबा से 69.02 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद, एक गिरफ्तार

मंदसौर, 2 जून 2025

जिला आबकारी विभाग द्वारा नाहरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित होटल लीला ढाबा (बसई रोड, रूपनी चौराहा) पर छापेमारी कर 69.02 बल्क लीटर अवैध देशी व विदेशी मदिरा एवं बीयर जब्त की गई।

कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेन्द्रसिंह गरवाल द्वारा कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बद्रीलाल दांगी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नानूराम वास्कले के निर्देशन में की गई।

मौके से आरोपी गोविंद (उम्र 25 वर्ष, निवासी बेटीखेड़ी) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)(क), 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000 बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक के साथ आरक्षक श्री कपिल मारू, श्री चेतन राठौर, श्री रवि राठौर एवं नगर सैनिक श्री मोहम्मद ताहीर भी उपस्थित थे।

Post a Comment